Share Market में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, इन देशों को हुआ ज्यादा नुकसान

By
On:

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई है। तीन कारोबारी दिनों में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक 4 फीसदी टूट गए हैं. इस दौरान निवेशकों को 254 अरब डॉलर यानी 21.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. खास बात यह है कि हम यहां जिस रकम की बात कर रहे हैं वह दुनिया के दो बड़े देशों की जीडीपी के बराबर है। वैसे तो मंगलवार को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन दिन के उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सेंसेक्स मंगलवार के दिन के उच्चतम स्तर से 1250 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी मंगलवार के उच्चतम स्तर से 390 अंक नीचे बंद हुआ। अगर कल तक की गिरावट को देखा जाए तो यह काफी मामूली तौर पर देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल सकते हैं।

सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट

पिछले तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई है. 1 अगस्त को सेंसेक्स 81,867.55 अंक पर बंद हुआ था. खास बात यह है कि इस दिन सेंसेक्स ने 82 हजार का स्तर पार कर 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर बनाया. तब से अब तक सेंसेक्स में 4 फीसदी यानी 3,274.48 अंक की गिरावट देखी जा चुकी है. 6 जुलाई को सेंसेक्स 78,593.07 अंक पर था. जिसमें एक दिन पहले की तुलना में 166.33 अंकों की गिरावट देखी गई है। खास बात यह है कि कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 79,852.08 अंक के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि जब सेंसेक्स बंद हुआ तो दिन के उच्चतम स्तर से 1,259 अंक नीचे था।

निफ्टी इतना टूट गया है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी पिछले तीन दिनों में बड़ी गिरावट देखी गई। 1 अगस्त को निफ्टी 25,010.90 अंक पर बंद हुआ, जो उसी दिन 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू गया। तब से निफ्टी में 1,018.35 अंक यानी 4.07 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. जबकि मंगलवार को निफ्टी 63 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,992.55 अंक पर बंद हुआ। वैसे निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर से 390.05 अंक तक गिर गया है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और गिरावट आ सकती है।

 

शेयर बाजार के निवेशकों को बड़ा नुकसान

पिछले तीन दिनों में शेयर बाजार के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त को बीएसई का मार्केट कैप 4,61,62,949.83 करोड़ रुपये था. जो मंगलवार को घटकर 4,40,27,753.13 करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब है कि तीन कारोबारी दिनों में निवेशकों को 21,35,196.7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अगर इसे डॉलर में देखें तो यह 254.40 अरब डॉलर बैठता है। अगर सिर्फ मंगलवार की बात करें तो निवेशकों को 1,56,396.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 5 अगस्त को शेयर बाजार में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई और निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए और बीएसई का मार्केट कैप 4,41,84,150.03 करोड़ रुपये पर आ गया.

इन देशों की जीडीपी के बराबर का नुकसान!

शेयर बाजार के निवेशकों को 254 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. जो किसी भी देश की जीडीपी के बराबर है. आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक, नाइजीरिया की जीडीपी 252.74 अरब डॉलर है, जो शेयर बाजार के निवेशकों के नुकसान से कम है। दूसरी ओर, यूरोप के बड़े देशों में से एक ग्रीस की जीडीपी भी शेयर बाजार के निवेशकों के नुकसान से कम है। आईएमएफ के मुताबिक अनुमान 250.27 अरब डॉलर है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV