सिंगरौली। गुणवत्ताविहीन सड़क किस तरह बनायी जाती है उसका जीता जागता उदाहरण मोरवा के वार्ड क्रमांक दस के पुरानी दुद्धिचुआ रोड की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इस रोड के आस-पास रहने वाले रहवासियों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था।
डामरयुक्त बनी इस सड़क की हालत एक साल बीतने के साथ ही जर्जर हो गयी। अब हालत यह है कि अब इस सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
पुरानी दुद्धिचुआ रोड पर बरसात के साथ ही बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसमें पान भरा रहता है। वाहन तो क्या इस सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल होने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को दुरूस्त कराने के लिए वार्ड पार्षद द्वारा कई बार ननिआयुक्त को पत्र लिखा है। परन्तु अब तक जल्द टेंडर कराया जायेगा, इसका ही आश्वासन मिला है।
वर्तमान में सड़क पर हुये बड़े बड़े गड्ढों से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर रोजाना चलने वाले राहगीरों का कहना है कि यदि इस मार्ग को जल्द दुरूस्त नहीं कराया गया तो हालात भयावह हो जायेंगे। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त कराये जाने की जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है।