साल भर में ही ध्वस्त हो गयी नगर निगम की डामर युक्त सड़क

By
Last updated:

सिंगरौली। गुणवत्ताविहीन सड़क किस तरह बनायी जाती है उसका जीता जागता उदाहरण मोरवा के वार्ड क्रमांक दस के पुरानी दुद्धिचुआ रोड की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इस रोड के आस-पास रहने वाले रहवासियों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था।

डामरयुक्त बनी इस सड़क की हालत एक साल बीतने के साथ ही जर्जर हो गयी। अब हालत यह है कि अब इस सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।  

Singrauli Tak
Singrauli Tak

पुरानी दुद्धिचुआ रोड पर बरसात के साथ ही बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसमें पान भरा रहता है। वाहन तो क्या इस सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल होने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को दुरूस्त कराने के लिए वार्ड पार्षद द्वारा कई बार ननिआयुक्त को पत्र लिखा है। परन्तु अब तक जल्द टेंडर कराया जायेगा, इसका ही आश्वासन मिला है।

Singrauli Tak
Singrauli Tak

वर्तमान में सड़क पर हुये बड़े बड़े गड्ढों से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर रोजाना चलने वाले राहगीरों का कहना है कि यदि इस मार्ग को जल्द दुरूस्त नहीं कराया गया तो हालात भयावह हो जायेंगे। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त कराये जाने की जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV