छतरपुर. एक दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मौराहा में बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी द्वारा एक परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई थी, जिससे एक वृद्ध की मौत होने के साथ-साथ बलात्कार पीड़िता और उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मंगलवार को आरोपी भोला अहिरवार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सागर आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी ललिता शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे.