MP News पुलिस ने इस गांव से पड़ी 98 पेटी अवैध शराब, आरोपी पर केस दर्ज

By
On:

MP News दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के कुदई गांव में पुलिस ने शनिवार दोपहर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी उस घर से फरार हो गया, जहां से अवैध शराब पकड़ी गई थी. उसकी तलाश की जा रही है. भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा एसपी को अवैध शराब की सूचना दी गयी थी. एसपी के निर्देशन में पुलिस उत्पादकर्मियों और संगठन के सदस्यों द्वारा अवैध शराब जब्त की गई है.

भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य सूचना मिलते ही

भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुदई गांव के एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गयी है और वहां से लगातार शराब बेची जा रही है. उन्होंने मामले की जानकारी दमोह एसपी को दी, एसपी ने पटेरा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम बनाकर शराब माफिया के घर पर छापा मारा और वहां से 98 पेटी अवैध शराब जब्त की गई.

MP News पुलिस को सूचना मिलते ही

हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुदई गांव में पर्वत सिंह नाम के युवक के घर में अवैध शराब रखी हुई है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई कार्रवाई के बाद मौके से 98 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. जब्त शराब की कीमत करीब 4 लाख 90 हजार रुपये है. बता दें कि तीन दिन पहले इसी इलाके में पुलिस ने करीब 39 पेटी अवैध शराब जब्त की थी.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV