MP News : बस यात्रियों से बंदूक के नोक पर बदमाशों ने की लूट

By
Last updated:

MP News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में बस लूट का मामला सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बंदूक दिखाकर यात्रियों को डराया और नकदी व आभूषण लेकर भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह राजनगर थाना क्षेत्र के कुटने डैम के पास हुई. बस छतरपुर से सतना जा रही थी। विमान में 20 यात्री सवार थे. जहां बाइक सवार बदमाशों ने बस रुकवाई और बंदूक दिखाकर यात्रियों से पैसे और आभूषण छीन लिए. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हवा में तीन गोलियां चलाईं और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।

MP News : सवारी बनकर बस रोकी

चालक किशोरी कुशवाह के अनुसार दो लुटेरे बस में चढ़े और बस को रोक दिया, हमने बस रोकी, वे दोनों बस में चढ़े और उनमें से एक ने चाकू निकाल लिया और गाली-गलौज करते हुए और ऐसा न करने की धमकी देते हुए हवा में फायर कर दिया। किसी को भी बुलाओ आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से आभूषण और नकदी लूट ली गई। विरोध करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी।

कंडक्टर समीर अली ने बताया कि बाद में लुटेरे मेरे पास आए और मेरा सारा पैसा (नकदी) ले लिया और खेतों की ओर भाग गए। जब हम नीचे उतरे तो उसकी बाइक वहीं खड़ी थी. उसका नंबर नोट कर हम थाने में शिकायत करने आये हैं।

बच्चे के 50 रुपये भी छीने

प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धमकी देकर गहने, नकदी और मोबाइल फोन छीन लिये. इतना ही नहीं उन्होंने एक बच्चे के हाथ में 50 रुपये का नोट भी छीन लिया. एक महिला यात्री ने बताया कि मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी. लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और 20 हजार रुपये छीन लिये जो मैंने अपनी बेटी के इलाज के लिए रखे थे.

जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं. आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV