MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा 27 जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. तभी चार लोगों ने उसे बीच सड़क से बाइक पर उठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो भी बनाया. इस मामले में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की ने शिकायत की है कि वह 27 जुलाई को स्कूल जा रही थी.
तभी दो व्यक्ति उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक सुनसान खेत में बने मकान में ले गये और वहां एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा दूसरे ने फोटो आदि खींच लिये. ऐसी शिकायत की गई है, जिस पर हमने सामूहिक दुष्कर्म की धारा 70 (2), 137 (2), 87 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
चार लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें अभिषेक कुशवाहा, टिंकू सोनी, भोला सोनी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिन्हें लड़की नहीं पहचानती है, आरोपियों की अभी भी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में लगातार बढ़ रहे महिला संबंधी अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. एक ओर जहां प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है।
MP News: