MP News : मध्य प्रदेश की बालाघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिला नक्सली सजंती को गिरफ्तार किया है. कुल 14 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. दरअसल, महिला नक्सली पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे 6 गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिसकी तीन राज्यों की पुलिस को तलाश थी। जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की पुलिस भी शामिल है। महिला के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद किया गया।
मुखबिर से सूचना मिली
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैहर थाना क्षेत्र के परसाटोला के चिचरंगपुर जंगल क्षेत्र में केबी डिवीजन के नक्सलियों का एक समूह है। हॉकफोर्स की एक टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
इस दौरान 2 संदिग्ध दिखे, उन्हें घेरने की कोशिश में महिला नक्सली संजती पकड़ी गई, लेकिन दूसरी नक्सली भागने में सफल रही। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जब वह महिला नक्सली को ला रहे थे तो अन्य नक्सलियों ने भी उसे बचाने की कोशिश की।
यह भी पड़े : Singrauli News : इन्द्रपाल अगरिया के मौत के बाद हुआ हंगामा
MP News : 3 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संजती महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोटमी थाना अंतर्गत कसानसूर चौकी के नैनगुड्डा गांव की रहने वाली है। जिस पर मध्य प्रदेश में 3 लाख, छत्तीसगढ़ में 5 लाख और महाराष्ट्र में 6 लाख का इनाम घोषित था।
वहीं, पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक समूह राशन लेने के लिए परसाटोला आ सकता है, इसलिए उन्होंने पहले से तैयारी की थी और तलाशी अभियान चलाया था. जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। फिलहाल पूछताछ जारी है।