MP News : 41 ई-चेकगेट अगले माह तक होंगे तैयार

By
On:

प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 14 नवंबर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है. इन ई- चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जांच की जायेगी. ये चेकगेट अगले माह तक स्थापित कर दिए जाएंगे.

परियोजना में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में खनिज परिवहन के लिये महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई- चेकगेट स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अवैध परिवहन की निगरानी के लिये राज्य स्तर पर भोपाल में कमॉण्ड एवं कंट्रोल सेंटर और जिला भोपाल एवं रायसेन में जिला कमॉण्ड विरोध किया. उन्होंने कहा कि 23 सेंटर स्थापित किये गये हैं. माह दिसम्बर 2024 तक सभी 41 ई- चेकगेट की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिये उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गयी है. इसके द्वारा प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों की जियो टैग कर खदान क्षेत्र का सीमांकन किया गया है. यह परियोजना लागू होने पर अवैध खनन को चिन्हित कर प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी. स्वीकृत खदान के अंदर थ्री-डी इमेजिंग एवं वॉल्यूमेट्रिक एनालिसिस कर उत्खनित खनिज की मात्रा का सटीक आंकलन किया जा सकेगा.

Credit by navbharat

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV