सतना . मवेशियों को ट्रक में क्रूरता पूर्वक लाद कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा था. लेकिन मामले की सूचना मिलने पर चित्रकूट थाने की पुलिस ने समय रहते मवेशियों से लदे ट्रक को पकड़ लिया. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 पशु तस्करों को भी दबोच लिया.
चित्रकूट थाना प्रभारी आर डी शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान सतना की ओर से आने वाले आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 6098 को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान यह पाया गया कि ट्रक की बॉडी में बीचों बीच दो पटरे लगाकर दो खण्ड में विभाजित किया गया था.
दोनों खण्डों में 33 नग भैंस और 5 नग पड़वा ठूंस ठूंस कर भरे गए थे. ट्रक में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे जिसमें से 3 की पहचान जुबेर खान 24 वर्ष, जुबेर का बड़ा भाई 26 वर्षीय जुनैद खान और समीर खान 20 वर्ष तीनों निवासी तावली साहहपुर मुजफ्फर नगर उप्र के तौर पर हुई. जबकि वाहन चालक मनमोहन पटेल उम्र 30 वर्ष चरी करीतलाई कटनी का निवासी पाया गया. मवेशियों के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए. लेकिन चालक सहित सवार लोगों में से किसी के पास भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे.
मैहर के बरही मार्ग पर हादसा
मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र में ट्रक (हाइवा) की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में बरही मार्ग पर ग्राम घोरवई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। मृतक की शिनाख्त मनीष यादव पिता पांडू यादव (20) निवासी बभनगवां के रूप में हुई है। मृतक मनीष अपनी मौसी के यहां ग्राम बंधा गया हुआ था। गुरुवार की दोपहर वह अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। मैहर-बरही मार्ग पर ग्राम घोरवई के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा एमपीवी-जेडजी 2040 ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।