सिंगरौली। अमलोरी बस्ती के कई घरों में रिलायंस कोल माईन्स का डम्प मलवा पिछलों दिनों 16 घण्टों तक हुई बारिश के दौरान पहुंच गया था और इस दौरान कोल माईन्स की जमकर किरकिरी हुई थी।
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह आज दिन बुधवार को एसडीएम सहित कोलमाईन्स के अधिकारियों के साथ अमलोरी बस्ती पहुंच प्रभावित घरों एवं मलवा का अवलोकन किया। साथ ही मलवे से प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना।
इस दौरान उन्होंने एसडीएम सहित उक्त कोल माईन्स के अधिकारियों से कहा कि डम्प ओबी के मलवे को व्यवस्थित करे और प्रभावितजनों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं। उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारी इसका ख्याल रखे। इस दौरान ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता कुन्दन पाण्डेय, नवानगर थाना के टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।