शहिद कपूर-मीरा राजपूत इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और फेमस कपल में से एक हैं. हाल ही में इस बी-टाउन कपल को अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ क्वालिटी टाइम बीताते देखा गया. शाहिद कपूर की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उन्हें खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
शाहिद और मीरा अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन और स्पेन वेकेशन मनाने गए थे. मुंबई लौटने के कुछ दिनों बाद मीरा ने फन टाइम की खूबसूरत झलकियां शेयर कीं और खुशनुमा यादें ताजा करते हुए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है.
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो ये वेकेशन टाइम बहुत मिस कर रही हैं. इस पोस्ट में शाहिद कपूर को अपने परिवार के साथ लंदन और स्पेन जैसी खूबसूरत अलग-अलग जगहों पर समय बिताते हुए दिखा जा सकता है. वहीं इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने अपने कैप्शन में हर तस्वीर के बारे में कुछ खास बताया है. आखिरी तस्वीर में कपल को साथ में बहुत प्यारा पोज देते हुए देख सकते हैं.