टर्बो पेट्रोल कार में बढ़ा सकते हैं माइलेज

By
On:

अगर आपके पास टर्बो चार्ज 3 पेट्रोल इंजन वाली कार है तो इस खबर में जानिए किस तरह से कार की माइलेज बढ़ाई जा सकती है. गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना है कार बाजार में नई-नई तकनीक का तेजी से विकास हो रहा है. इन दिनों कई कंपनियां अपनी कारों में टर्बो चार्ज पेट्रोल वाले इंजन दे रही है.

यह इंजन नैचुअल एस्पिरेटिड इंजन की तुलना में ज्यादा ताकवर होते हैं. आगे आर्टिकल में जानिए किस तरह से टर्बो चाड पेट्रोल वाले इंजन में ज्यादा माइलेज कैसे ले सकते हैं अचानक न लगाएं ब्रेक- टर्बो चाड पेट्रोल वाले इंजन से ज्यादा माइलेज लेने के लिए कभी भी कार को रोकने के लिए तेज ब्रेक लगाने से बचें, अगर टैफिक सिग्नल पर अचानक से ब्रेक लगाएंगे तो इससे इंजन की एनर्जी की बर्बादी होगी. ऐसे में कार रोकने से पहले ही गाड़ी के एक्सलेरेटर को छोड़ देना चाहिए, ताकि गाड़ी धीमी हो जाएं.

आजकल बाजार में आने वाली कारों में फ्यूल इंजेक्टर तकनीक होती है, इस वजह से गाड़ी का इंजन खुद ही कटऑफ हो जाता है. क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल अगर कभी किसी बड़े रोड या राजमार्ग पर गाड़ी चला रहे हो तो क्रूज कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करें. साथ ही कार को एक ही गियर में रखें और क्लच और थ्रोटल इनपुट को बार-बार न बदलें. साथ ही जब कार टॉप गियर में चल रही हो तो इंजन के रेव्स भी स्थिर रखें.

जल्दी गियर शिफ्ट करना

टर्बो चाड पेट्रोल वाले इंजन में कार के गियर को जल्दी शिफ्ट करना चाहिए. दो हजार आरपीएम पर रेव रेंज शिफ्ट करना शुरू कर देना चाहिए. मगर इस बात का ध्यान रखें कि गियर शिफ्टिंग के दौरान अधिकतम टार्क का इस्तेमाल न करें. जल्दी गियर शिफ्ट करने से इंजन रेविंग अधिक नहीं करता है और इससे इंजन ज्यादा जलता है. इस तकनीक से कार की माइलेज पर बेहतर असर पड़ता है. गियर को नीचे लाएं- टर्बो चाड पेट्रोल इंजन वाली कार में माइलेज ज्यादा लेने के लिए कार की रफ्तार कम करने के लिए ब्रेक के बजाय गियर का इस्तेमाल करें. गाड़ी की गति कम करने के लिए अगर गियर नीचे लेकर आते हैं तो रैव-मैचिंग तकनीक का पालन कर सकते हैं. इस तकनीक में क्लच को दबाते हैं और एक गियर नीचे करते हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV