सिंगरौली। चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम बोदाखूंटा निवासी एक अधेड़ व्यक्ति बेकाबू गति से मोटरसाइकिल चलाते हुये दिवाल में टक्कर मार दिया। जहां गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोदाखूंटा निवासी रामरूप बैगा पिता सुकला बैगा उम्र 53 वर्ष आज दिन शनिवार की अपरान्य 3 बजे राशन दुकान से तेज गति में मोटरसाइकिल चलाते हुये आ रहा था कि इसी गांव के जवाहर सिंह गोड़ के घर के पीछे दिवाल से टकरा गया। इस दौरान रामरूप बैगा को गंभीर चोटे आई । आसपास के लोगों ने उपचार के लिए चितरंगी अस्पताल ले गए । लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।