क्रेसर संचालकों की लापरवही से गई जान

By
On:

मऊगंज,मामला मऊगंज जिले के हर्रई प्रताप सिंह का है जहां पर पड़ोसी जिला सिंगरौली से क्रेसर मे काम करने आये श्रमिक आनन्द कुमार सिंह गोंड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बन्नई खाड़ी टोला थाना सरई जिला सिंगरौले की खदान में डूबने से दिनांक 12 अगस्त को मौत हो गई है. इस संबंध में मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि, आनन्द कुमार सिंह की नहाते समय खदान में डूबने से मौत हो गई है. जिसे बचाने की कोशिश उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों ने की लेकिन वह सफल नहीं हो सके. उसके बाद प्रशासनिक अमला पहुंचा जहां से उसे मऊगंज हास्पिटल लाया गया और पोस्टमार्डम उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. क्रेसर संचालकों की लापरवाही आई सामने – क्रेसर संचालकों द्वारा खदान से पत्थर खोदने के बाद उसका सही तरीके से व्यवस्था नहीं करते हैं जिस कारण से आये दिन इस तरह की दुर्घटनायें होती रहती है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV