शहर की 3 शराब दुकानों का लाइसेंस निलंबित अधिक दाम पर बेचे जाने की हुई पुष्टि

By
On:

सतना नगर की 3 मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा का विक्रय करने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तीनों मदिरा दुकानों का लायसेंस एक दिवस के लिए निलंबित कर दिया है। इनमें सेमरिया चौक, मिन्धी कैंप एवं टिकुरिया टोला की शराब दुकानें शामिल हैं।

जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि इन तीनों दुकानों में अधिकतम दरों से भी अधिक पर मदिरा विक्रय की शिकायत प्राप्त हुई थी। आबकारी विभाग द्वारा इन दुकानों से मदिरा की खरीदी की जाकर शिकायत पुष्ट पाये जाने पर प्रकरण कायम किया गया।

इन्हीं शिकायतों के आधार पर 8 अगस्त 2024 को कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 31 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीनो मदिरा दुकानों का लायसेंस एक दिवस अर्थात 9 अगस्त 2024 तक के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 39 बी एवं 39 सी के अनुसार तीनों दुकानों के प्रत्येक लायसेंसियों पर 10 हजार रुपये शास्ति अधिरोपित करने का आदेश जारी किया गया है। कंपोजिट मदिरा दुकान सेमरिया चौक, सिन्धी कैम्प तथा टिकुरिया टोला 8 अगस्त को शील बंद करते हुए मदिरा विक्रय नहीं करने के निर्देश संबंधित लायसेंसियों को दिये गये है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV