सिंगरौली। कलेक्टर के यहां लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई के प्राचार्य विद्यालय कभी कभार ही आते हैं और जब कभी आते हैं तो उपस्थिति पंजी में कई दिनों का एक साथ कर देते हैं। कलेक्टर ने विद्यालय का निरीक्षण कर 12 घण्टे के अन्दर डीईओ एसबी सिंह से प्रतिवेदन मांगा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के यहां लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि चितरंगी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई में पदस्थ प्राचार्य उदय बहादुर सिंह विद्यालय में कभी नही आते और जब भी आते कई दिनों का हस्ताक्षर बना कर वेेतन ले रहे जिससे छात्रों के पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह को आदेशित किया कि तत्काल आज ही लमसरई विद्यालय की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर के आदेश पर डीईओ ने तत्काल 100 किलोमीटर दूर स्थित लमसरई विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान की गई शिकायत सत्य पाई गई । प्राचार्य 29 जुलाई को मनमानी ढंग से कर्मचारी पंजी के अपने कालम के सामने बिना सक्षम अधिकारी से स्वीकृत प्राप्त किये सीएल अंकित कर दिनांक 29 जुलाई से 21 अगस्त तक अनाधिकृत अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के बाद उदय बहादुर सिंह प्राचार्य के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव तैयार कर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल प्रेषित कर दिया है। वही इस दौरान इंद्र प्रताप सिंह माध्यमिक शिक्षक 13 अगस्त से 21 अगस्त तक अनुपस्थित पाए गये। जिनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।