प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा

By
On:

उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि दिवाली से पहले राज्य सरकार कर्मचारी पेंशनभोगियों के डीए/डीआर में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही बोनस का भी ऐलान किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार की ओर से डीए और बोनस से जुड़ी फाइल तैयार की जा रही है, दिवाली से पहले इसका ऐलान हो सकता है. डीए 50 फीसदी से बढ़कर 54 फीसदी होने की उम्मीद है. नई दरें जुलाई से लागू होंगी, इसलिए बकाएदारों को भी इसका लाभ मिलेगा। इससे 15 लाख सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों तथा 8 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। अनुमान है कि यूपी सरकार पर डीए और बोनस का 3 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

बोनस भी मिलेगा

इसके अलावा 8 लाख कर्मियों को बोनस का भी लाभ दिया जाएगा. पिछले साल राज्य कर्मचारियों को करीब 7 हजार रुपये बोनस के तौर पर मिले थे, इस बार भी उन्हें इतनी ही रकम मिल सकती है लेकिन राजपत्रित अधिकारियों को यह बोनस नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में अगले हफ्ते शासनादेश जारी हो सकता है. बता दें कि बोनस की गणना मूल वेतन और डीए के आधार पर की जाएगी। अराजपत्रित अधिकारियों को बोनस देने का प्रावधान है.

कर्मचारियों की सैलरी एक साल में 3 गुना बढ़ जाती है

केंद्र सरकार द्वारा डीए बढ़ाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में भी यह घोषणा की गई है. यूपी में आमतौर पर कर्मचारियों और अधिकारियों को साल में तीन बार वेतन बढ़ोतरी मिलती है। केंद्रीय तर्ज पर महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है, जबकि जिस कर्मचारी को जनवरी में वेतन वृद्धि मिलती है, उसे जुलाई में नहीं मिलती है। जिसे जुलाई में वेतन वृद्धि मिलती है उसे जनवरी में नहीं मिलती।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV