तेज बारिश से एनएच 39 के कोतरी नदी उफान पर

By
On:

देवसर अंचल में गुरूवार की देर शाम तेज बारिश से जन जीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया। वही एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के देवसर के पूर्व स्थित कोतरी नदी के उफान पर आने से कई घण्टे आवागमन बाधित रहा।

दरअसल गुरूवार को देवसर क्षेत्र में दोपहर बाद आसमान में काले बादल मड़रा रहे थे। दिन के ढलने के बाद देवसर क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घण्टा से अधिक समय तक इतनी तेज बारिश हुई कि देवसर बाजार के मुख्य सड़क मार्ग एवं कई दुकानों में पानी जमा होने लगा। वही सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के जोगिनी-हर्रा चन्देल गांव के मध्य स्थित कोतरी नदी देखते ही देखते तमतमागई।

आलम यह था कि कोतरी नदी के अचानक उफान पर आने से सीधी-सिंगरौली-देवसर मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप होने के कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए हैं। इधर देवसर बाजार के कई दुकानों में पानी भरने से दुकानों की सामग्री भी पानी में तैरने लगे। अंचल में रूक-रूक कर तेज चमक गरज के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। साथ ही क्षेत्र के खेत, तालाब, बांध लबालब पानी से भर गए। साथ ही क्षेत्र के कई नदी-नाले भी उफान पर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी एक-दो दिन बारिश और होगी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV