टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले अपनी नई ईवी टाटा कर्व को कूपे मॉडल में लॉन्च किया था। टाटा देश की एकमात्र कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें हैं। अब एमजी मोटर्स ने टाटा को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है, जिसके चलते कंपनी ने हाल ही में एमजी विंडसर ईवी लॉन्च की है।
टाटा कर्व की शुरुआती कीमत जहां 9.99 लाख रुपये है, वहीं एमजी विंडसर ईवी की कीमत भी 9.99 लाख रुपये है। अगर आप इन दोनों ईवी में से एक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां विंडसर ईवी और कर्व ईवी की तुलना दी गई है।
विंडसर ईवी की बैटरी बनाम कर्वव ईवी
एमजी विंडसर ईवी में आपको 38 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है, जबकि कर्व ईवी में 45 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है। एमजी विंडसर ईवी में आपको 331 किमी की रेंज मिलती है, जबकि कर्व ईवी में आपको 509 किमी की रेंज मिलती है। एमजी ने अपनी विंडसर ईवी के साथ एक शर्त भी रखी है, जिसमें कंपनी 3.5 रुपये प्रति किमी के हिसाब से बैटरी चार्ज करेगी जो कि विंडसर ईवी की एक्स-शोरूम कीमत से अलग होगी।
विंडसर ईवी बनाम कर्वव ईवी की विशेषताएं
एमजी विंडसर ईवी को क्रॉसओवर यूवी (सीयूवी) सेगमेंट में पेश किया गया है, यानी आपको एक एसयूवी का अनुभव और एक हैचबैक का आराम मिलेगा। विंडसर ईवी की लंबाई करीब 3 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर, ऊंचाई 1.67 मीटर और व्हीलबेस 2700 मिमी है। यानी इसमें पर्याप्त केबिन स्पेस है।
आखिरकार, इसमें एक सिग्नेचर काउल और एलईडी हेडलैंप, कनेक्टिंग एलईडी लाइटिंग बार, कनेक्टेड टेललैंप, पॉप-अप डोर हैंडल, फ्लोटिंग रूफलाइन, 18-इंच क्रोम अलॉय व्हील और कई अन्य बाहरी विशेषताएं हैं जो इस इलेक्ट्रिक कार को सुंदर और आकर्षक बनाती हैं। . एक और खास बात यह है कि विंडसर ईवी में 600 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस है।
कर्व ईवी को पांच रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है – प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पावर्ड व्हाइट, वर्चुअल सनराइज और प्योर ग्रे। इसे एक्टिव.ईव आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है। साथ ही एसयूवी में 500 लीटर का बूट स्पेस है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।