मंगलवार को चितरंगी में वनकर्मी की पिकअप से कुचलकर नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को सब्जी खरीदने को लेकर सब्जी व्यावसायिक कमलेश एवं वनरक्षक शीतल सिंह की कहां सुनी हो गई थी, जहां वनरक्षक ने अपने साथियों के साथ आरोपी की पिटाई भी कर दी थी। इसी से छुब्ध आरोपी ने घात लगाकर मंगलवार की सुबह वनरक्षक शीतल की निर्मम हत्या कर दी।
यह भी पड़े : सिंगरौली–ब्रेकिंग वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक शीतल सिंह को ट्रैक्टर से कुचल घसीटकर मारा
इस मामले में चितरंगी पुलिस को अर्जुन सिह गोड पिता महाबीर सिह गोड उम्र 46 वर्ष सा. देवरी ने तहरीर दी कि उसका भाई 09 बजे सुबह अपने बीट देवरी जा रहा था ग्राम दरबारी बनियानाल के पास पहुचा तो कमलेश साकेत ने अपने पीकप वाहन से जानबूझकर एक्सीडेन्ट करके करीब 500 मीटर घसीटा जिससे मेरे भाई शीतल सिह गोड की मौके पर ही मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चितरंगी मे मर्ग क्रमांक 96/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया एवं जांच पर से अपराध क्रमांक 326/2024 धारा 103(1) बीएनएस कायम किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.पी. कोल मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचे एवं बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पड़े : दरबारी में पिकअप से कुचलकर वन रक्षक की हत्या
आरोपी ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आरोपी के साथ वनकर्मी एवं उसके साथियो के द्वारा केले के दाम कम कराने को लेकर विवाद हुआ था जो जिसमे वनकर्मी एवं उसके साथियो के व्दारा आरोपी के साथ मारपीट की गई थी आरोपी सब्जी विक्रेता भरे बाजार अपने मारपीट से व्यथित होकर बदला लेने की ठान लिया आरोपी अन्य सब्जी विक्रेताओ के साथ घर गया अपनी पीकप वाहन लेकर देवसर आया देवसर मे शराब दुकान से शराब लिया और वापस गीर आ गया। आरोपी वनकर्मी शीतल सिह गोड के निकलने का इन्तजार करने लगा आरोपी वन कर्मी मोटर साईकिल से अपनी बीट देवरी जाते समय पीछा किया गाडी को आगे ले जाकर मोड कर लाया एवं सामने से हत्या की नियत से जोरदार टक्कर मारी जिससे वनकर्मी एवं उसकी मोटर साईकिल पिकप मे फस गई आरोपी वनकर्मी एवं मोटर साईकिल को 500 मीटर तक घसीटता रहा जिससे वनकर्मी की मृत्यु हो गई तत्पश्चात आरोपी पिकअप लेकर के मौके से फरार हो गया।
इस तरह गिरफ्त मे आया आरोपी
घटना करने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया एवं अपने पीकप वाहन को कही छिपा दिया आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना फोन नम्बर बन्द कर लिया। पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के नेतृत्व मे तीन टीमो को गठन किया गया। जिन्होने आरोपी के संभावित छिपने की जगहो पर आधी रात को दबिश दी, जो ग्राम लोहरा के आगनवाडी केन्द्र मे छिपे होने की सूचना पर तीनो टीमो को लोहरा बुलाया जाकर आंगनवाडी केन्द्र परिसर का घेरा बंदी टीम आंगनवाडी परिसर मे सेड के नीचे आरोपी कमलेश साकेत पिता बलदेव साकेत उम्र 42 वर्षसा. झगरावल थाना जियावन जिला सिगरौली (म.प्र.) लेटा पाया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे आंगनवाडी केन्द्र की बाउड्रीवाल के बाहर तैनात पुलिस टीम द्वारा पकड कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कि निशानदेही पर पिकअप वाहन को ग्राम रेही के जंगल से बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान
आशीष जैन(एसडीओपी चितरंगी ), उनि. बी.पी. कोल (प्रभारी थाना चितरंगी ) ,उनि. राममिलन तिवारी ,सउनि. मनीष सेन ,सउनि. मोहन पनाडिया ,सउनि. आर. डी. वर्मा . प्र.आर.473 लक्ष्मीकान्त मिश्रा,आर. 647 भैयालाल यादव, आर. 679 आशिष पाल ,आर.572 सुदर्शन चौहान , आर. 99 बीर सिह ,आर.558 नन्दलाल यादव , आर.112 मुकेश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।