DU के मेडिकल कॉलज में जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी

By
On:

अच्छे पद पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड जीटीबी हॉस्पिटल में जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी निकली है. कॉलेज ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसके बाद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.ucms.ac.in पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 09 अक्टूबर 2024 है.

योग्यता –

जूनियर असिस्टेंट की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2/इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश और 30 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए. योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी वैकेंसी के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

आयुसीमा-

ग्रुप सी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिकतम आयुसीमा के उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य नहीं है.

सैलरी-

इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 02 के मुतबिक (19,900-63,200) रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क-

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूबीडी वर्गों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है. यानी ये लोग बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV