छोटे-छोटे प्लाट काटने वालों के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाही: जमोद

By
On:

सिंगरौली। जिले के एक दिवसीय प्रावास पर आये रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के साथ राजस्व महाअभियान के प्रगति के संबंध में एवं तहसील कार्यालयों में राजस्व प्रकरणों के किये जा रहे प्रगति के संबंध में सिंगरौली नगर तहसील का निरीक्षण किया गया।

कमिश्नर ने विभिन्न राजस्व प्रकरणों से संबंधित नस्तियों आवेदन, प्रकरणों के संबंध में पारित आदेश तथा पंजीयों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणों में संबद्ध दस्तावेजों का भलीभांति संधारित करें तथा प्रकरणों में दिनांक का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाये। किसी भी प्रकरण में अनावश्यक पेशी न बढ़ाये। कानूनी प्रावधानों के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि राजस्व महाअभियान के उद्देश्यों के अनुरूप राजस्व प्रकरणों का निराकरण, साथ ही बसियत के प्रकरणों का परीक्षण करें।

इनके परीक्षण के दौरान बसियत के नियमों का पालन किया जा रहा है कि नही इसका परीक्षण करें तथा ऐसे शासकीय भूमि जो निजी भूमि में दर्ज है उनके प्रकरणों का त्वरित निगरानी करेें तथा बिना लाइसेंस के जिसमें छोटे छोटे प्लाट काटे जा रहे है उनके विरूद्ध कार्रवाही करें। आगे कहा कि भूमियों के अविवादित नामांतरण में आदेश पारित होने के साथ ही उस पर अमल करते हुये नक्शा तरमीम भी करायें तथा नक्शा तरमीम अभिलेखों के सुधार के प्रकारणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि लंबित राजस्व प्रकरणों में पटवारियों की ड्यूटी लगाकर समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार रमेश कोल, सविता यादव, अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV