Jabalpur News : पैर से आटा गूंथा कर मोमोज बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By
On:

Jabalpur News : मोमोज का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आता है। यही कारण है कि हर उम्र के लोग मोमोज को खूब खाते हैं। लेकिन अगर आप मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरगी इलाके में बनने वाले मोमोज देखेंगे तो आपको हमेशा मोमोज खाने का अफसोस रहेगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मोमोज बनाने के लिए अपने पैरों से आटा गूंथ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं। लोगों ने पैरों से आटा गूंथने की शिकायत पुलिस से की है।

यह भी पड़े : MP News : महिला नक्सली गिरफ्तार, तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मोमोज बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र की तहसील की है, जहां राजस्थान के दो युवक मोमोज की दुकान लगाते हैं। राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी थाने से कुछ ही दूरी पर तहसील चौक पर मोमोज की दुकान चलाते थे। वीडियो में जो दिखा, उससे न सिर्फ लोगों में आक्रोश फैल गया, बल्कि खाद्य सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े हो गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Jabalpur News :वीडियो देखकर लोग हैरान हैं।

वीडियो में मोमोज बना रहा युवक पैरों से आटा गूंथता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक काफी देर तक दोनों पैरों से मोमोज का आटा गूंथता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोग हैरान रह गए। पुलिस से शिकायत की. ग्राम पंचायत बरगी की सरपंच मंजू चौकसे के साथ ग्रामीण थाने पहुंचे। पैरों से मोमोज का आटा गूंथकर लोगों को परोसने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस जांच में पाया गया कि ये दोनों युवक राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। जबलपुर के बरगी इलाके में राजेंद्र चौकसे नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहकर व्यापार कर रहे थे। स्थानीय लोगों के आक्रोश और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत कानूनी कार्रवाई की है। हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे मामले की जांच फूड विभाग को सौंप दी है ताकि खाने के मानकों और स्वच्छता की दृष्टि से आगे की कार्यवाही की जा सके।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV