सतना. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार की जानकारी प्रदर्शित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के सभी नागरिकों को योजना का पूरा लाभ मिले, इसके लिए यह आवश्यक है कि सूचीबद्ध चिकित्सालयों में प्रवेश द्वार के समीप बड़े अक्षरों में यह जानकारी प्रदर्शित की जाये कि किन चिकित्सकीय प्रक्रियाओं के लिए वह चिकित्सालय सूचीबद्ध है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाये कि आयुष्मान योजना के तहत हितग्राहियों को निःशल्क और कैशलेस उपचार 9/14 त्रिधा मिलेगी।