सरई । जिले के गजराबहरा क्षेत्र कोलायार्ड व कोल माइंस कंपनियों के दमनकारी नीतियों के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने समाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों के अगुवाई में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ।
हड़ताल किया जाना सुनिश्चित किया है। क्षेत्रीय लोगों के ये है प्रमुख मांगे गजराबहरा कोलयार्ड के समीप शासकीय प्राथमिक विद्यालय को दूसरे जगह स्थानांतरण कराई जाये। जिससे छोटे-छोटे बच्चों का शिक्षा एवं स्वास्थ्य बेहतर हो। गजराबहरा में कोलयार्ड व कोल परिवहन लगातार होने से क्षेत्र में बड़ी दुर्घटनाये एवं बड़ी-बड़ी बीमारियों दिनों दिन बढ़ रही है। कंपनी द्वारा गजराबहरा में कम से कम 50 बेड का अस्पताल बनवाया जाय।
गजराबहरा कोलयार्ड में जिले एवं राज्य के बाहर के व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है। जब कि क्षेत्रीय लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी। लेकिन लोगों द्वारा माँग करने पर रोजगार देने से इंकार कर दिया गया। तत्काल 70 प्रतिशत क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिया जाये एंव अन्य मांग शामिल हैं।