उल्टी-दस्त एवं बुखार से पीड़ित मरीजों की बढ़ी संख्या

By
On:

सिंगरौली। मौसमी जलजनित बीमारी गांवों में पैर पसार चुकी है। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में रोजाना बुखार, उल्टीदस्त से पीड़ित अकेले सैकड़ा भर मरीज पहुंच रहे हैं।

दरअसल मौसमी बीमारी बुखार एवं उल्टीदस्त का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मैदान स्वास्थ्य अमले का भी लापरवाही भी सामने आ रही है। जहां कूपों में ब्लीचिंग पाउडर भी नही छोड़ा जा

रहा है और न ही क्लोरीकीन की टैवलेट भी वितरित नही किया जा रहा। लिहाजा मौसमी बीमारी पनप रही है। आलम यह है कि इन दिनों जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में उल्टीदस्त एवं बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से बेड का टोटा पड़ने लगा है। मरीजों को फर्स पर ही लेटाकर इलाज किया जा रहा है।

चिकित्सक बतातें हैं कि यह जलजनित बीमारी है। इसमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उल्टीदस्त से पीड़ित लोग खुद लापरवाही कर रहे हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV