Singrauli District Hospital में चद्दर के भी पड़े लाले, आये दिन हो रहा तूतू-मैंमैं

By
On:

सिंगरौली । District Hospital सह ट्रामा सेन्टर में करीब एक पखवाड़ा से मरीजों के बेड पर पद्दर के लाले पड़े हुये हैं। मरीजों का कहना है कि यहां चद्दर खुद लेकर आना पड़ रहा है। स्वास्थ्य अमला चद्दर देने से हाथ खड़े कर दे रहे हैं।

दरअसल District Hospital सह ट्रामा सेन्टर की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे फिर से बेपटरी पर आने लगी हैं। आलम यह है कि करीब एक पखवाड़े से बेड पर चद्दर नसीब नही हो रहा है। चद्दर मांगे जाने पर अस्पताल के प्रबंधन द्वारा हाथ खड़े कर दिये जा रहे हैं। जिसके चलते मरीज अपने घर से चद्दर लाने के लिए विवश हैं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन भी मान रहा है कि चद्दर का टोटा है। वही अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में कॉकरोज से मरीज भी परेशान हो गये हैं। अस्पताल प्रबंधन इस मामले में अंजान है।

धोबी सफाई करने ले गया वापस नही किया

अपनी कमियों को छुपाने के लिए District Hospital का प्रबंधन एवं स्टाफ हर संभव प्रयास कर रहा है। चद्दर की कमी के बारे में ट्रामा सेन्टर के इमरजेंसी वार्ड के नर्सिंग स्टाफ कक्ष से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कई दिनों से धोबी चद्दरों को सफाई करने के लिए ले गया है। लेकिन व वापस नही किया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की बहानेवाजी कई दिनों से की जा रही है। ताकि मरीज ज्यादा किचकिचबाजी न करे। जबकि सच्चाई यही बताई जा रही है कि जिला चिकित्सालय में पिछले कई दिनों से चद्दर के लाले पड़े हुये हैं। इसके मुख्य वजह क्या है। यह तो जिला चिकित्सालय प्रबंधन ही बता पाएगा।

इनका कहना:-

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में चद्दर की कमी है। इसके लिये राज्य शासन के यहां पत्राचार किया गया है। इस समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
डॉ. देवेन्द्र सिंह
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर, बैढ़न

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV