दिल्ली में एक साथ 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. उपराज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश भी जारी कर दिया है. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 6 आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग मिल गई है. सचिव (एनडीएमसी) आईएएस कृष्ण मोहन उप्पू को उत्पाद शुल्क आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
एक। अनबरसु (आईएएस एजीएमयूटी 1996) को प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वह वर्तमान में प्रधान आयुक्त (व्यापार) और सीईओ (डीजेबी) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। उन्हें पीआर करो. को सचिव (पीडब्ल्यूडी) नियुक्त किया गया है। उन्हें सीईओ (डीजेबी) पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 2002 बैच के आईएएस अधिकारी निखिल कुमार को भूमि एवं भवन सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सुश्री चंचल यादव (एजीएमयूटी: 2008) को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है।
2010 बैच की आईएएस अधिकारी आरती शर्मा को डीडीए नियुक्त किया गया है। वहीं, जितेंद्र यादव को एमसीडी का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है. बैच 2011 के आईएएस अधिकारी रवि झा को नई दिल्ली का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। दानिक्स 2008 के आईएएस अधिकारी मराठे ओंकार को एमसीडी नियुक्त किया गया है। आईएएस स्थानांतरण आदेश की प्रति नीचे दी गई है-