हुंडई वेन्यू की वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया गया है. कंपनी ने सनरूफ फीचर के साथ इसका नया मिड वेरिएंट एस (ओ) प्लस लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस वेरिएंट को एस (ओ) और एसएक्स वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है. इसी के साथ अब वेन्यू का सनरूफ वाला मॉडल 1.05 लाख रुपये तक अफोर्डेबल हो गया है.
हालांकि यह वेरिएंट केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. वेन्यू एस (ओ) प्लस वेरिएंट में केवल एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं वेन्यू कार के अन्य वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस / 250 एनएम) की चॉइस भी दी गई है.
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7- स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसके केबिन में रेगुलर वेन्यू वाली बैज और ब्लैक थीम दी गई है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी- डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं.