मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी थाने में रविवार को एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में महिला ने बताया कि युवक ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो उस व्यक्ति ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक महिला ने बुधनी के अनीस खान उर्फ अन्नू के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उसकी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उसने अपने पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि उसका पति जेल में है. इससे पहले अनीस खान भी उनके साथ जेल में थे. जब वह छूटकर आया तो मेरे घर आकर मेरे पति को बचाने की गुहार लगाने लगा। 25 अगस्त को उसने मुझसे कहा कि अगर मैं उसके साथ संबंध बनाऊं तो वह मेरे पति को जेल से छुड़ा देगी। जब मैंने विरोध किया तो उसने मेरे साथ जबरदस्ती की. उसने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारी बेटी को मार डालूंगा. महिला ने बताया कि उस दिन के बाद से अनीस लगातार धमकी देकर मेरे साथ गंदा काम करता रहा.
अनीस के जेल जाने के बाद कराई एफआईआर
बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने अनीस को गिरफ्तार कर लिया तो महिला रविवार को थाने पहुंची और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अनीश खान के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.