बारिश से घर धराशाई, दो मवेशियों की मौत

By
On:

सरई 27 अगस्त। बरका चौकी क्षेत्र के पिपरी गांव में बीती रात करीब 5 घण्टे से ज्यादा समय तक बारिश के चलते एक आदिवासी का मकान भरभराकर गिर पड़ा। जहां मलवे के नीचे दबने से दो पालतू मवेशियों की मौत हो गई। वही घर के स्वामी बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जिले भर में करीब 6 घण्टे से ऊपर बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए। वही तेज चमक गरज से लोग काफी भयभीत रहे। इधर पुलिस चौकी बरका क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सुबरन सिंह पिता रघुवीर सिंह पिपरी तेज बारिश के चलते घर गिर गया एवं दो पालतू जानवर मारे गए चार जानवर घायल हो गए। हालांकि घर के स्वामी बाल-बाल बच गए।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV