टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान स्टेज श्री ब्रेस्ट कैंसर का डटकर मुकाबला कर रही हैं. ऐसी दुनिया में जहां लोग अक्सर बहानों के आगे झुक जाते हैं, हिना का न केवल कैंसर से लड़ने का दृढ़ संकल्प बल्कि इसके आसपास के मिथ को चुनौती देने का संकल्प वास्तव में प्रेरणादायक है.
कभी वह आत्मविश्वास से दुल्हन के रूप में विग पहनकर रैंप पर वॉक करती हुई नजर आती हैं तो कभी इवेंट्स में शामिल होते हुए दिखती हैं. वे ब्रांड कोलैबोरेशन के लिए भी शूटिंग कर रही हैं इसके अलावा भी एक्ट्रेस बहुत कुछ करती है. हिना की कैंसर से बहादुरी से लड़ने की यात्रा वाकई काफी इंस्पायरिंग हैं.
इन सबके बीच अब हिना ने एक बार फिर रैंप वॉक कर हर किसी को हैरान कर दिया. हिना खान दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से कैंसर से डटकर लड़ रही है और इसके सामने झुक नहीं रही है. हाल ही में दिवा ने भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनर, मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया.