राज्य के संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य की मोहन यादव सरकार ने संविदा कर्मियों के वेतन में 3.87 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है. इससे कर्मचारियों का वेतन 785 से बढ़कर 2535 रुपये प्रति माह हो जाएगा. 1 अप्रैल 2024 से अनुबंध कर्मियों के वेतन में वार्षिक वृद्धि लागू होगी.
राज्य की मोहन यादव सरकार ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर संविदा कर्मचारियों को 3.87 प्रतिशत की वृद्धि दर से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का फैसला किया है। वित्त विभाग ने अनुबंध कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि के संबंध में सीपीआई सूचकांक भी जारी किया है। इसके लिए बजट में प्रावधान भी किया गया है. मप्र सरकार के इस फैसले से संविदा कर्मचारियों की आय 2500 रुपए तक बढ़ जाएगी।
संविदा नीति के अंतर्गत 22 जुलाई 2023 को जारी आदेश के अनुसार संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जायेगी 3.87%, विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों का वेतनमान 785 से बढ़कर 2535 रुपए प्रति माह हो जाएगा। नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी, इसलिए बकाया का भुगतान भी किया जाएगा.