प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ी मूंग खरीद की तारीख

By
On:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, सीएम ने ग्रीष्मकालीन मूंग खरीद की तारीख बढ़ाने की घोषणा की है, सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यह तारीख बढ़ा दी गई है 5. अगस्त तक दिया गया है

राज्य में मूंग खरीद की तारीख सरकार द्वारा किसानों को ध्यान में रखते हुए कई बार बढ़ाई गई है, पहले जून और फिर जुलाई में भी दो बार बढ़ाई गई और मूंग खरीद की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी लेकिन किसानों की मांग किसानों और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बारिश के कारण हो रही दिक्कतों को देखते हुए तारीख बढ़ाने का फैसला किया है, अब मूंग की खरीद 5 अगस्त तक की जा सकेगी.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा- राज्य सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. राज्य के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया गया है। ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई थी, लेकिन किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी खरीद जिलों में किसानों को स्लॉट बुक करने के लिए एक दिन का समय दिया जा रहा है, ताकि मूंग की बिक्री 5 अगस्त तक हो सके।

हो सकता है संबंधित अधिकारियों को समय सीमा का ध्यान रखने और यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के मौसम के कारण किसानों को कोई असुविधा न हो।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 32 जिले मूंग खरीद के लिए पंजीकृत हैं, इन सभी जिलों में मूंग खरीद का काम चल रहा है लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिनका मूंग अभी तक नहीं बिक सका है ने राहत की सांस ली अब वे 5 अगस्त तक मूंग बेच सकेंगे।

मध्यप्रदेश के गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन,हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, बैतूल, श्योपुर, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, सागर, इंदौर और बालाघाट जिले में मूंग खरीदी की प्रक्रिया जारी है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV