दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, NABARD ने निकाली 108 पदों पर भर्ती

By
On:

नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने ग्रुप-सी अटेंडेंट पदों के लिए भर्ती जारी की है। आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.

रिक्त पदों की संख्या 108 है. जिसमें से 54 पद सामान्य के लिए, 4 पद एससी के लिए, 12 पद एसटी के लिए, 28 पद ओबीसी के लिए और 10 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एससी/एसटी/ईएक्सएस/पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है.

नाबार्ड अटेंडेंट भर्ती के लिए पात्रता

नाबार्ड ने अटेंडेंट पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की घोषणा कर दी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और भाषा दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा 120 अंकों की होगी, इसमें 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी चार खंडों से 30-30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं।
  • “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • आवेदन पत्र को सही से भरें। सारी जानकारी सही दर्ज करें।
  • शुल्क का भुगतान करें।
  • जरूरी दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर को गाइडललाइंस के हिसाब से अपलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में फॉर्म को जमा करने के लिए इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

NABARD Recruitment 2024

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV