सतना. स्वतंत्रता दिवस पर जबलपुर में आयोजित मॉडलिंग फैशन शो विथ क्राउन सेरेमनी में टिकुरिया टोला निवासी सदाकत हुसैन अंसारी (उर्फ जप्पी) कांट्रेक्टर की पुत्री गौशिया हुसैन अंसारी ने मिस टीन आइकॉन एमपी क्राउन का खिताब जीतकर सतना जिले का नाम रोशन किया।
बता दें कि गौशिया की प्राथमिक शिक्षा सतना के स्कॉलर्स होम हायर सेकेण्डरी स्कूल से हुई है और वर्तमान में अपनी ग्रेजुएशन सतना के यस् यूनिवर्सिटी से कर रहीं हैं। गौशिया को यह खिताब एशिया फर्स्ट रनरअप और मिस भारत द्वारा प्रदान किया गया । जिसके बाद यह खबर सतना पहुंचते ही सतना जिले के लोगों में गर्व और खुशी की लहर छा गई है।