सिंगरौली (एनबीएन)। जगदेव सिंह गोड़ निवासी बैरहा ग्राम पंचायत क्षेत्र गन्नई के आनंद सिंह गोड़ पिता लोलर सिंह उम्र 19 वर्ष, काम करने गया था। हर्रई प्रताप थाना मऊगंज अचानक नाला में आज बह गया।
जहां आज 12 अगस्त दोपहर 12 बजे देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मदद करने में जुट, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना पहुंचे।
घटनास्थल एसपी ने लिया मामले पर संज्ञान, मऊगंज एसपी से किया फोन पर बातचीत किया। वही मृतक के शव को पीएम के बाद कल गृह ग्राम पहुंचेगा शव ।