सिंगरौली। जिले में अलग -अलग हादसे में चार लोगों की अकाल मौत हो गई। सूचना पर थानों की पुलिस मर्ग क ायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम झोखों निवासी धनेश प्रसाद अगरिया पिता शंकर अगरिया उम्र 55 वर्ष आज दिन मंगलवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल में बबलू अगरिया को बैठाकर घर से देवसर जा रहे थे कि सुबह करीब 9:30 बजे भर्रा मार्ग में देवसर की ओर से तेज रफ्तार से बाईक लेकर आ रहे एक चालक ने टक्कर मार दिया। जिसमें धनेश अगरिया की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जबकि बबलू अगरिया गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। वही बरगवां थाना क्षेत्र के ग्र्राम लरवा निवासी राजलाल बैगा पिता भारानाथ बैगा उम्र 60 वर्ष की गोंदवाली रेलवे ट्रेक पर कटा हुआ शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू किया है।
इधर चितरंगी थाना क्षेत्र के ही ग्राम गांगी निवासी एक 14 वर्ष की किशोरी बीती रात घर के बाहर आम के पेड़ की डाली में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार दादूलाल बंसल की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू बंसल ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
फिलहाल कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वही सरई थाना क्षेत्र के सुरसरई घाट झारा की ओर मालगाड़ी जा रही थी कि एमलाल रजक टकरा गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच शुरू कर दी है।