सतना ऑटो में सवारियों को बैठाकर कट्टे और चाकू की नोक पर लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का कट्टा, एक कारतूस, चाकू, बका, मोबाइल फोन और दस हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार यादव निवासी झरी हाल मझगवां थाना मझगवां पेशे से ट्रक ड्राइवर है। सोमवार की अपरान्ह तीन बजे के करीब चित्रकूट स्थित बैंक से पैसा निकाल कर ड्राइवर प्रमोद घर जाने के लिए शांति धाम तिराहा में आटो क्र. एमपी 19आर/4875 में बैठा, ऑटो में पूर्व से तीन लोग बैठे हुए थे।
चाकू से भी किया हमला
प्रमोद को लेकर ऑटो चालक रवाना हुआ, रजौला के आगे ऑटो में बैठे एक बदमाश ने प्रमोद के सीने और पेट में लात मारी तब वह ऑटो से उतर गया। इसके बाद ऑटो चालक और उसके तीन अन्य साथी प्रमोद के साथ मारपीट करते हुए नाले तरफ ले गए। एक ने कट्टा अड़ा दिया, एक बदमाश ने चाकू से हमला किया। हमले में प्रमोद के अंगुलियों में चोट आई। मारपीट कर बदमाशों ने दस हजार रुपए और एक मोबाइल फोन लूट लिया। लूटपाट कर ऑटो सवार बदमाश रजौला की तरफ भाग निकले।
जेल भेजे गए चारों बदमाश
चित्रकूट थाना प्रभारी पंकज शुक्ला ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी शिवम कुमार पांडेय पिता संतोष पांडेय निवासी वार्ड क्र. सात नयागांव, संतोष उर्फ गऊ गुप्ता पिता स्व. शिव प्रसाद गुप्ता निवासी बिहारी चौक कामतन, छोटू वर्मा पिता उमराल वर्मा निवासी हरिजन बस्ती कामतन और राजाभइया चंदेल पिता मान सिंह चंदेल निवासी भरुआ थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर हाल निवासी कामतन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 271/24 धारा 309 (4), 309 (6), 311 बीएनएस एवं 11/13 एडी एक्ट और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम, मोबाइल के अलावा कट्टा- कारतूस, चाकू, बका बरामद किया गया है। कार्रवाई में एसआई वीरेन्द्र व्यंकट टांडिया, एएसआई जगन सिंह बिलवाल, अश्विनी कुमार मिश्रा, श्यामलाल कोरी, संतोष कुमार, विकास पाल, विमल देव शामिल रहे।