उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में रविवार की देर रात कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे पूर्व प्रधान शारदानंद सिंह के बेटे जीतू सिंह (26) पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर सुखपुरा पुलिस और सीओ सिटी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की।
यह है मामला
अपायल गांव स्थित मंदिर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम था। जहां से प्रसाद लेकर जीतू सिंह घर लौट रहे थे, रास्ते में अचानक छह से अधिक बदमाशों ने जीतू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बची। पीठ पर चाकू के जख्म थे।
सीओ सीटी गौरव कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घायल के परिजनों की शिकायत पर चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।