गाजियाबाद के धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमीन पर कब्जा करने और 2 करोड़ रुपये मांगने का है. एमपी/एमएलए कोर्ट ने 23 अगस्त को असलम चौधरी और उनके दो सहयोगियों जुनैद टाटा और जुबैर टाटा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी उत्तराखंड के रूड़की से की गई है. उसे वहां से लाकर सोमवार को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह मामला 6 जुलाई 2023 का है. यामीन उर्फ राजा दीवान ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यामीन का आरोप है कि असलम चौधरी, उनके बेटे शाहनवाज और कुछ अन्य लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. उन लोगों ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी. 3 अक्टूबर, 2023 को यामीन द्वारा दर्ज मामले की एफआईआर में कहा गया था कि जब उन्होंने पुलिस को बुलाया तो पूर्व विधायक अपने साथियों के साथ भाग गए।
उसने भागते समय धमकी दी थी कि उनकी हत्या कर लाश को गंगनहर में फिंकवा देगा। पुलिस ने मामले की जांच की तो पूर्व विधायक ने जमीन अपनी बताई। यामीन का कहना था कि असलम कह रहा था कि या तो जमीन खाली करो या फिर दो करोड़ रुपये दो।