सिंगरौली। जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम दरबारी के बनिया नाला के पास पिकअप से कुचलकर देवरी बीट में पदस्थ वन रक्षक की निर्मम हत्या को अंजाम देने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में है।
गत दिवस आरोपी व मृतक के बीच सब्जी के दर को लेकर गीर बाजार में हाथापायी हुई थी। जिससे जिसका बदला लेने आरोपी चालक ने मंगलवार की प्रातः 9 बजे जाने के दौरान सुनियोजित तरीके से दरबारी के बनिया नाला में पीछे से मोटरसायकल में टक्कर मारकर हत्या को अंजाम दिया। आरोपी का मृतक से नफरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पीछे टक्कर मारने के बाद आरोपी को तसल्ली नहीं हुई तो वापस मृतक के शरीर पर पिकअप चढ़ाया और घसीटते हुए लगभग 900 मीटर दूर तक ले गया।
स्थानीय लोग जब तक पुलिस को सूचित करते उससे पूर्व आरोपी पिकअप वाहन को लेकर फरार हो गया की मंगलवार की प्रातः 9 बजे मृतक शीतल सिंह पिता राजपाल सिंह उम्र 33 वर्ष अपने निवास ग्राम सेमरा से वन विभाग ऑफिस ड्यूटी जाने के लिए मोटर साइकिल से निकला था और जैसे ही ग्राम दरबारी के बनिया नाला के पास पहुंचा, वैसे ही पहले से इंतजार कर रहे आरोपी कमलेश साकेत निवासी झखरावल थाना जियावन ने अपने पिक-अप वाहन से पीछे से टक्कर मार हत्या को अंजाम दे दिया।
श्री जैन के अनुसार आरोपी पेशे से सब्जी विक्रेता है और साप्ताहिक बाजार ग्राम डूहा गीर में गत दिवस सब्जी बेचने गया था। जहाँ सब्जी के रेट हो को लेकर वन रक्षक के बीच कहा सुनी गयी थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हाथापायी तक हो गयी थी। मामूली विवाद का बदला लेने की नियत से आरोपी ने मंगलवार को पिकअप से कुचलकर हत्या को अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपी के सभी संभावित स्थानों के साथ उसके घर पर दबिश दी गयी। लेकिन वह अपने पत्नी-बच्चों के साथ फरार है। उसके घर पर कोई नही मिला।
आरोपी की तलाश के लिए तीन टीम गठित कर दी गयी है। सम्भवतः 24 घंटे के भीतर पुलिस अभिरक्षा में होगा। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का किया बयां-दिल को दहला देने वाली घटना के प्रत्यक्षदर्शी बतातें हैं कि पिकअप वाहन के चालक कमलेश साकेत ने जानबूझ कर ठोकर मार दिया। जहां फॉरेस्ट गार्ड शीतल मोटरसाइकिल के टायर में पैर फंस गया और घसीटते हुये करीब 500 मीटर दूरी तर दूरी तक ले गया। आगे बताया कि हम लोग बचाने के लिए चिल्ला रहे थे और फॉरेस्ट गार्ड भी चीख पुकार कर रहा था। इसके बावजूद आरोपी का दिल नही पिघला और उसने क्रूर एवं निर्दयी निष्ठुर होकर कुचल दिया।
वन कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
म.प्र. वन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डिप्टी रेंजर आरएन तिवारी ने कहा है कि शीतल सिंह वनरक्षक को वाहन से कुचल कर घसीटते हुए निर्मम हत्या की गई शीतल सिंह बीट देवरी में पदस्थ थे। जहां सुबह अपने मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे की अपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहले से घात लगा कर बैठे थे तथा मौके पर पहुंचते ही पिकअप वाहन से कुचलेते हुए नौ सौ मीटर घसीटते हुए निर्मम जघन्य हत्या की गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल हत्या की साजिश के तहत मुकदमा कायम किया जाए। इस घटना से वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है तथा स्वयं की सुरक्षा के प्रति काफी चिंतित हैं। ऐसी स्थिति पर तत्काल मर्ग काम करते हुए करते हुए अपराध में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा वनकर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस
जानकारी के अनुसार र वन रक्षक की पिकअप से कुचलकर हुई ई वीभत्स हत्या की खबर जंगल में लगी आग की तरह जैसे ही फैली उसके बाद आदिवासी नेता अशोक सिंह पैगाम के नेतृत्व में दो सैकड़ा ग्रामीण आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए और शव नही उठाने दे रहे थे। एसडीओपी जैन के समझाइस के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया और पुलिस के कार्यवाही में
सहयोग किया।
बदले की भावना से लिया जान
मृतक के भाई पुष्पराज सिंह बताते है कि कल साप्ताहिक बाजार डूहा में सब्जी दाम ज्यादा वसूलने पर पर व दोनों के के बीच बीच कहा कहासुनी सुनी हुई हुई थी। 2 इसी बात को लेकर बदले की भावना की नियत से आरोपी ने मेरे भाई को सुनियोजित तरीके से पिकअप वाहन न से कुचल निर्मम हत्र हत्या कर दिया है। आरोपी के गिरफ्तारी कर शीघ्र कार्रवाई हो और उसके घर को भी गिराया जाए। इस घटना में अकेले नहीं है। इसके पीछे साजिशकर्ता और हो सकते हैं।
इनका कहना है
एक फॉरेस्ट गार्ड के सड़क दुर्घटना में मौत होने की जानकारी मिलने पर मौके से घटना की तस्दीक कराई गई। जहां जानकारी मिली की एक आरोपी ने पिकअप वाहन मोड़कर सुनियोजित तरीके से फॉरेस्ट गार्ड को टक्कर मारकर हत्या कर दिया है। मामले की जांच एवं आरोपी की तलाश की जा रही है।