खोले गये रिहंद बांध के पांच और ओबरा बांध के चार गेट

By
On:

भारी बरसात की वजह से हिंद बांध के पांच फाटक बुधवार को खोल दिए गए। इसमें तीन फाटक सूखा और दो फाटक दिन में करीव 4 बजे खोले गए हैं। बताया गया कि बीते मंगलवार की सुबा ही रिहंद बांध अपने अधिकतर जल स्तर 867.58 फीट की पार कर गया था। बुधवार की सुबह करीब बजे उसका जल स्तर 873 पोट हो गया, जिसके कारण उसके तीन फाटकों को सुबह खोलना पड़ गया।

निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका को देखते बांध के तीन फाटक को खोलने का निर्णय लिया गया। लेकिन करीब 4 बजे तक जब जल स्तर में कमी नहीं आधी और बढ़त होने लगी तो दो और फाटक खोलने पड़े। इस बाबत जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंत सुशील कुमार सिंह ने बताया कि रिहंद बांध का जाल स्तर सुरक्षित सीमा से ऊपर पहुंच गया था, इसलिये पांच फाटकों को खोलना आवश्यक हो गया था।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV