सिंगरौली। जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय ने 14 अगस्त को रोजगार मेला सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सिंगरौली में सुबह 10 बजें से शांय 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
इच्छुक आवेदक महिला एवं पुरूष उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मेले में भाग लेने वली कम्पनियां फ्लिपकार्ट, टाटा एआई, यशस्वी ग्रुप, एसआईएस सिक्योरटी एवं अन्य कम्पनियाँ ने आवेदको को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी।