सिंगरौली। देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनी के बुजुर्ग दम्पत्ति ने एसपी के यहां आवेदन देकर रोजगार सहायक अभिमन्यु जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
ग्राम उज्जैनी निवासी रूकमुन जायसवाल ने एसपी के यहां शिकायत किया है कि म.प्र. शासन द्वारा ई-केवाईसी का अभियान चलाया है। जहां रोजगार सहायक ने 13 अगस्त को ई-केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड मांगा। रोजगार सहायक की बातों पर भरोसा कर भूमि की ई-केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड दे दिया।
जहां उसने मेरे यूनियन बैंक शाखा बरगवां के खाते से लाडली बहना योजना एवं ग्राम पंचायत मजदूरी का भुगतान आहरित कर लिया। पता तब चला 23 अगस्त को पासबुक का प्रिंट कराने गया था। तब 3 हजार रूपये खाते से आहरित थी। उसकी शिकायत बैंक के साथ-साथ थाना बरगवां में भी की गई है। पीड़ित ने उक्त मामले की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।