सिंगरौली। जनपद पंचायत क्षेत्र बैढन के ग्राम पंचायत बरहपान के हरिजन, आदिवासी बाहुल्य बस्ती में बिजली कनेक्शन नही हुआ। फिर भी एमपीबी अमला विद्युत क नेक्शन कागजों में कर लिया है।
यहां के ग्रामीण राजजियावन बैगा, प्रद्युमन पनिका, श्याम सुन्दर पनिका, सूरजलाल सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने आज कलेक्टर के जनसुनवाई में पहुंच बताया कि उक्त टोला में बिजली खम्भे तक भी नही है।
बांसबल्ली के सहारे पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के धौखानी टोला एवं पनिकानी मोहल्ला में बिजली के केवल तक नही है।