सिंगरौली । माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम करामी में आज दिन सोमवार को खेत की जोताई करते समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट जाने से चालक की
दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करामी निवासी रविन्द्र सिंह पिता रामलली सिंह उम्र 19 वर्ष अपने खेत की जोताई कर रहा था कि कल्टीवेटर अचानक फंस गया और ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें चालक रविन्द्र सिंह की
घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही माड़ा पुलिस स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।