बरगवां में बनेगा 50 बिस्तर का अस्पताल : डॉ. मोहन

By
On:

सिंगरौली। रक्षाबंधन एवं श्रवण उत्सव के अवसर पर चितरंगी में आयोजित लाडली बहनों के लिए अभार सह उपहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश की बहनों से जो अपार स्नेह मिला है। उसके लिए सदा आभारी रहूंगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन का महीना त्यौहारों की सौगात लेकर आता है। जिसमें रक्षाबंधन का त्योहार बहनों का सबसे बड़ा त्योहार है। बहनों के त्योहार में खुशियों का रंग भरने के लिए 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 15 सौ रुपये भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के उद्योगो की स्थापना की जा रही है। उद्योग रोजगार आधारित होंगे तथा उनमें बहनों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना से बहनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में उज्जवला कनेक्शन के हितग्राहियों तथा लाडली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंगरौली जिला प्रदेश का दूरस्थ जिला है। लेकिन यह विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रहेगा। मुख्यमंत्री ने बरगवां में 15 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरीय अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने सीएसआर मद से 50 करोड़ रूपये के लागत से चितरंगी के सभी मझरे टोलो में विद्युतीकरण की घोषणा की।

साथ ही सिंगरौली से सप्ताह में तीन दिवस हवाई यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी। हमारे लिए लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है। कलेक्टर एवं चिकित्सकों की अनुशंसा पर आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली में माईनिंग महाविद्यालय का शुभारंभ शीघ्र किया जायेगा। वही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उत्सव के शुभारंभ के लिए चितरंगी को चुनने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्र की जनता को अभूतपूर्व आशिर्वाद के लिए उन्होंने अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

इसके पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री की लाडली बहनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों ने पराम्परागत नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पूर्व विधायक अमर सिंह, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अर्चना नागेन्द सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।

सीएम ने हितग्राहियों को किया लाभान्वित

हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से भी लाभान्वित किया। उन्होंने प्रीति देवी यादव को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत टेंट हाउस परियोजना के लिए लाभान्वित किया। उन्होंने स्व. सहायता समूहों को आजीविका की गतिविधि बढ़ाने के लिए 10 करोड़ की राशि प्रदान की। 9 करोड़ 3 लाख की राशि का वितरण मुर्गी पालन करने वाले किसानो के लिए चूजे तैयार करने एवं दाना उत्पादन के लिए मुर्गी हैचरी, पुलेट ब्रिडर एवं फीड फॉर्म योजना अंतर्गत प्रदान किया। वही जैविक कृषि व्यावसायिक सब्जी उत्पादन, उन्नत पशुपालन तथा डेयरी कार्य एवं खाद उत्पादन निर्माण के लिए 86 लाख की राशि प्रदान की।

निराशा जनक रहा सीएम का चितरंगी आगमनः ज्ञानेन्द्र

जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने अपने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि जिला वासियों को बड़ी उम्मीदें थी की डॉ. मोहन यादव के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आगमन से जिले के युवा बेरोजगारों, किसानों, श्रमिकों तथा अनु. जन. जा. एवं अनु. जाति को कुछ नई सौगात मिलेंगी। बगदरा के 62 गांव के रहवासियों किसानों को बंधकों जैसे जीवन से मुक्त करने के लिए अपने जमीनों की खरीदी बिक्री, अपने निजी विकास कार्य कर सकनें के लिए कुछ तो कहेंगे।

किंतु यह कुछ नहीं हुआ सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। मुख्यमंत्री वही पुराने गाने ही गाते रहे जिससे बात में सब पर जमीन पर कुछ नहीं मिलने वाला है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के भाषण में भी सरकार के योजनाओं का जिक्र नहीं सिर्फ त्यौहार पर प्रवचन ही हुआ है। आगे कहा कि मुख्यमंत्री के चितरंगी आगमन पर लोगों को यह उम्मीद थी जिले की सबसे बड़ी समस्या भै भू-अर्जन, विस्थापन एवं पुनर्वास पर मुख्यमंत्री कुछ बोलेंगे, युवा बेरोजगारों के रोजगार के लिए कोई गाईडलाइन देंगे, जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के बीमारू हालत, प्रशासनिक स्तर पर भ्रष्टाचार का आलम, कानून व्यवस्था के बदहाल है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV