क्या आपको भी इंस्टाग्राम का यह फीचर के बारे में नहीं है पता

By
On:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आजकल लोगों से जुड़ने का एक माध्यम बन गया है। नए लोगों को अपनी प्रोफाइल पर आकर्षित करने के लिए यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए नए फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इन सुविधाओं का उपयोग करने से न केवल आपकी प्रोफ़ाइल बेहतर दिखती है, बल्कि अन्य उपयोगकर्ता आपकी पसंद और नापसंद के बारे में अनुमान भी लगा सकते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के यूजर हैं तो हम आपके लिए इसके एक फीचर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके बारे में आप अभी तक नहीं जानते होंगे। दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर्स को अपनी प्रोफाइल में म्यूजिक ट्रैक जोड़ने का मौका दे रहा है, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।

यह फीचर कैसे काम करता है

इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपने पसंदीदा गाने को अपनी प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की प्रोफाइल फोटो पर टैप करते ही गाना बजने लगेगा। यूजर्स के पास पसंदीदा गाने जोड़ने और हटाने का विकल्प भी होगा। यानी अब आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स आपकी प्रोफाइल देखने के साथ-साथ गाना प्ले और पॉज भी कर सकेंगे। इंस्टाग्राम का यह नया फीचर माइस्पेस नाम के पुराने सोशल प्लेटफॉर्म की तरह है। माइस्पेस 2000 में इंटरनेट की शुरुआत में आया था, जो अब बंद हो चुका है। इंस्टाग्राम का यह नया फीचर लोकप्रिय गायिका सबरीना कारपेंटर के सहयोग से लॉन्च किया गया है।

प्रोफाइल में ऐसे जोड़ें गाना

  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल पेज पर जाने के बाद एडिट प्रोफाइल पर टैप करें.
  • अब स्क्रॉल डाउन कर म्यूजिक के विकल्प पर टैप करें.
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही गाने के लिए प्लस का सिंबल दिखेगा.
  • यहां आप अपने पसंदीदा गाने के 30 सेकेंड के एक अंश को एड कर सकते हैं.
  • सिलेक्ट करने के बाद गाना प्रोफाइल पर एड हो जाएगा.
  • अब प्रोफाइल पर गाना सुन सकते है.
न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV