1 सितंबर से नया महीना शुरू हो गया है और आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. जी हां, सरकारी तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 1 सितंबर को एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। इस बदलाव से एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल और गैस कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जारी की जाती हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं नई कीमतों के बारे में.
एलपीजी के दाम बढ़े
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, यह कीमत सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए बढ़ाई गई है। हर बार की तरह इस बार भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
शहरों में कीमतें
नई कीमत जारी होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये पहुंच गई है. मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर अब 1644 में मिलेगा. चेन्नई में इसकी कीमत 1855 रुपये है. कोलकाता में यह 1802.50 रुपये हो गया है.
4 महीने कटौती फिर कीमत में बढ़ोतरी
हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम जारी होते हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगातार 4 महीने से कटौती की जा रही थी. लेकिन पिछले दो महीने से इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. मई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई थी. जून में एक बार फिर 19 रुपये और जुलाई में 30 रुपये की कटौती की गई.
घरेलू सिलेंडर के दाम नहीं बदले हैं
घरेलू सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इस साल मार्च महीने के बाद इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी थी. इससे पहले भी आम लोगों को राहत दी गई थी. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वालों को 300 रुपये की सब्सिडी का भी ऐलान किया गया. इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.